अपने गांव में भी शुरू कर दो यह बिजनेस, होगी शानदार कमाई

Business kaise kare – हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में, यहां पर हम एक बहुत ही अच्छे बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं जिसकी चलन आज के टाइम में काफी ज्यादा है और आने वाले समय में भी रहेगी और हम यहां पर जिस काम के बारे में बात करेंगे उसकी मांग हमेशा से रही है और आने वाले समय में भी रहने वाली है।

क्योंकि यह काम ही ऐसा ही है तो अगर आप इस काम को शुरू करते हैं आप सोच सकते हैं कि आप यहां से कितने रुपए कमा सकते हैं। अगर आप पढ़े-लिखे नहीं भी है तो भी आप इस business को शुरू कर सकते हैं और यह business आपका काफी अच्छा चलेगा और यहां से आप काफी अच्छे पैसे कमाएंगे।

Welding Business kaise kare

आपने देखा होगा कि हम अपने घर दुकान या ऑफिस कहीं पर भी कोई काम करवाते हैं तो या तो लकड़ी का होता है या लोहे का होता है या फिर स्टील का होता है या फिर प्लास्टिक का होता है हमें किसी न किसी रूप में कोई ना कोई काम करवाना ही पड़ता है। तो अगर हम इसी काम का बिजनेस खुद शुरू कर दें तो आप सोच सकते हैं कि हम यहां से कितने रुपए कमा सकते हैं।

Business kaise kare
Business kaise kare

इनमें से सबसे ज्यादा चलने वाला काम होता है लोहे का, तो अगर हम वेल्डिंग का काम शुरू कर देते हैं तो कैसा रहेगा। वेल्डिंग के काम की अपॉर्चुनिटी इस वक्त काफी ज्यादा है। क्योंकि वेल्डिंग का काम काफी ज्यादा मजबूत होता है और काफी अच्छा भी रहता है।

लोहे का काम कहां पर होता है

मार्केट में जितनी भी दुकानें होती है वहां पर आप देख सकते हैं सब के सब दुकानों के शटर जो होते हैं वह लोहे के बने हुए होते हैं। लोग घरों के मेन गेट भी लोहे को बनवाते हैं  स्कूल कॉलेज में जो बेंच बनी हुई होती है वह भी लोहे की बनी हुई होती है।

घर में भी हम खिड़की, दरवाजे, पलंग, टेबल, अलमारी जैसे अनेकों आइटम लोहे के बनवाना पसंद करते हैं इसके अलावा और भी कई आइटम होते हैं जो हम लोहे की बनवाना पसंद करते हैं। क्योंकि लोहा काफी मजबूत होता है।

यहां पर मैं बात कर रहा हूं वेल्डिंग के काम के बारे में, आपने देखा होगा कि शहरों में वेल्डिंग के कारखाने आपको देखने को मिल जाएंगे और वहां पर काम की कोई कमी नहीं होती है 5, 10 आदमी उन कारखानों में काम करते हैं जो लगातार चलता रहता ह।

इससे इस बात का आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वेल्डिंग का काम काफी जोरों शोरों से चलता है। यहां पर बड़े-बड़े आर्डर भी आते हैं जो कि कई महीनो तक चलता रहता है और इससे काफी ज्यादा कमाई भी होती है।

वेल्डिंग का काम स्टार्ट करने के लिए आपको इस काम का नॉलेज होना जरूरी है। अगर आपको यह काम आता है तो आप आसानी से इसका कारखाना लगा सकते हैं आपको कोई लॉस नहीं होगा।

लेकिन अगर आपको वेल्डिंग का काम नहीं आता है तो आप 5 से 6 महीने में यह काम सीख सकते हैं। आप किसी वेल्डिंग कारखाने में काम करके इसकी ट्रेनिंग ले सकते हैं। अगर आप लोहे के वेल्डिंग का काम सीख जाते हैं तो आप यहां पर एक और काम भी उसके साथ कर सकते हैं वह होता है स्टील का काम, क्योंकि स्टील में भी वेल्डिंग के काम की ही जरूरत पड़ती है तो आप अगर वेल्डिंग का काम सीख सकते हैं तो आप दो प्रकार के बिजनेस कर सकते हैं लोहे का और स्टील का

वेल्डिंग के बिजनेस में कितनी लागत आती है

अगर आप वेल्डिंग का कारखाना खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि इसमें कितनी लागत लगभग आ सकती है। जिससे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। तो यहां पर एक अंदाज से लगभग 2 से 3 लाख के अंदर आप एक अच्छे कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।

Business kaise kare
Business kaise kare

वेल्डिंग मशीन अच्छी आप लोगे तो लगभग 15 से ₹20000 में आ जाएगी। इसके अलावा एक बड़ी ड्रिल और कुछ और औजार भी आपको लेने पड़ेंगे। तो यहां पर कुल मिलाकर के 2 से 3 लाख में आप एक अच्छे वेल्डिंग के कारखने की शुरुआत कर सकते हैं।

वेल्डिंग के काम में कमाई

अब अगर बात करते हैं कि हम वेल्डिंग के काम से कितने रुपए कमा सकते हैं। अगर आप का कारखाना अच्छा चलता है क्योंकि यह सब इसी पर डिपेंड करता है कि आपका बिजनेस कैसा चलता है तो अगर आप का कारखाना अच्छा चलता है हर वक्त आपके पास काम रहता है तो आप महीने के लगभग ₹50000 आराम से कमा सकते हैं।

यहां पर आपको थोड़ी बहुत लेबर रखने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि लोहे के काम में वजन का काम भी होता है तो अकेला आदमी से यह काम आसानी से नहीं होगा। इसके लिए आपको एक या दो बंदे भी अपने पास शुरुआत में रखने पड़ेंगे। उसके बाद अगर आपका काम अच्छा चलता है तो आप और भी ऐड कर सकते हो।

तो दोस्तों अगर आप भी काफी पढ़े लिखे हो और नौकरियों के चक्कर में अपना काफी समय बर्बाद कर चुके हो तो आप एक बार इस प्रकार के छोटे बिजनेस में अपनी किस्मत आजमा सकते हो। क्योंकि इस प्रकार के बिजनेस से लोग इतने रुपए कमा लेते हैं जितने आप एक आम नौकरी से नहीं कमा पाते हैं। साथ ही दिनों दिन आपका यह बिजनेस बढ़ता ही जाएगा और आप लाखों रुपए यहां से कमा सकते हैं।

अगर आप इस प्रकार के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। और ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, अपनी राय कमेंट बॉक्स में देना ना भूलें

FAQs

Q. 1 क्या वेल्डिंग का काम निरंतर चलने वाला काम है ?

Ans. जी हां वेल्डिंग का बिजनेस लगभग हमेशा चलता ही रहता है

Q. 2 वेल्डिंग के बिजनेस से हम कितने रुपए कमा सकते हैं ?

Ans. हमारा काम निरंतर और अच्छा चलता है तो हम वेल्डिंग के बिजनेस से महीने के कम से कम ₹50000 कमा सकते हैं

Leave a comment