Crazy xyz (amit sharma) Car colection – crazy xyz कार कलेक्शन

Crazy xyz (amit sharma) Car colection – दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल में, आज हम बात करेंगे अमित शर्मा, यानी कि crazy cyz के बारे में। अमित शर्मा को लोक crazy xyz के नाम से जानते हैं।

crazy xyz car porsche boxster 718
crazy xyz car porsche boxster 718

इन्होंने हाल ही में एक नई कार पर परचेज की है जिसकी किमत करोडो में है। और आज हम आपको बताएंगे इनकी कार कलेक्शन के बारे में कि इनके पास में और कौन-कौन सी गाड़ियां है और जो इन्होंने यह गाड़ी खरीदी है इस गाड़ी की कीमत क्या है आप इस गाड़ी की कीमत जान करके चौक जाएंगे तो इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें। काफी मजा आने वाला है।

यह भी पढ़ें – अमित शर्मा crazy xyz बायोग्राफी इन हिंदी

Crazy xyz  के बारे में

crazy cyz 1 भारत का बहोत ही फेमस एक्सपेरिमेंट यूट्यूब चैनल है। जिस पर तकरीबन इस वक्त 27 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और हो चुके हैं और इस चैनल को अमित शर्मा ने 10 सितंबर 2017 को शुरू किया था और आज लगभग 5 साल बाद इन्होंने यहां से करोड़ों रुपए कमाए हैं। और काफी कुछ अचीवमेंट किया है।

अमित शर्मा को लोग crazy cyz के नाम से जानते हैं। क्योंकि यही इनके चैनल का नाम है। इनके यूट्यूब पर टोटल 4 चैनल है लेकिन यह इनका मैन चैनल है। चारों चैनल के टोटल सब्सक्राइब 30 मिलियन से ज्यादा है और यह हर रोज अपने चैनल पर एक्सपेरिमेंट का एक वीडियो अपलोड करते हैं जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

इनका हर एक वीडियो मिलियंस व्यू क्रॉस करता है। अगर आप crazy cyz (अमित शर्मा) की पूरी बायोग्राफी जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें मिस्टर इंडियन हैकर बायोग्राफी

Crazy xyz income (crazy cyz की कमाई)

अब अगर बात करें crazy cyz अमित शर्मा की इनकम के बारे में तो यह अपने इस मेन चैनल से महीने के लगभग 40 से 50 लख रुपए कमा लेते हैं। बाकी के चैनल की कमाई इससे अलग है। यह कमाई हम एक वेबसाइट पर मिले डेटा के मुताबिक बता रहे हैं।

Crazy xyz (amit sharma) Car colection
Crazy xyz (amit sharma) Car colection

Crazy xyz car collection

अब अगर बात करें अमित शर्मा के कार कलेक्शन के बारे में तो आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अमित शर्मा ने अपने शुरुआती दिनों में यानी कि लगभग आज से 5 साल पहले एक फॉर व्हीलर गाड़ी खरीदी थी जिसका नाम है मारुति 800, और यह उन्होंने सिर्फ ₹14000 में खरीदी थी।

लेकिन आज यह यूट्यूब से इतने रुपए कमा चुके हैं कि आज उनके पास गाड़ियों की कोई कमी नहीं है। ऐसी कोई गाड़ी नहीं है जो इनके पास नहीं है। तो आइए बताते हैं आपको कि इनके पास कौन-कौन सी गाड़ियां है।

उन्होंने शुरुआत मारुति 800 से की थी उसके बाद इन्होंने एक मार्शल गाड़ी ली थी। उसके बाद इन्होंने महिंद्रा की कैंपर गाड़ी ली। और उसके बाद तो यह एक के बाद एक कई गाड़ियां लेते चले गए और आज उनके पास लगभग 10 से ज्यादा फोर व्हीलर गाड़ियां है। जिनमें मर्सिडीज, ऑडी, टाटा सफारी जैसी कई महंगी गाड़ियां भी शामिल है।

और उनके पास एक JCB भी है और एक रोड रोलर भी है जो आपको वीडियो में नजर आते हैं। इसके अलावा उनके पास एक बस भी है बड़ी ट्रक है एक छोटी ट्रक भी है। इस प्रकार से उनके पास हर एक साधन मौजूद है।

यह भी पढ़ें – सौरव जोशी बायोग्राफी एंड इनकम

जितनी गाड़ियां उनके पास आज है उससे कई ज्यादा गाड़ियां तो इन्होंने वीडियो के लिए तोड़ डाली है। अगर आप इनके सब्सक्राइबर हैं तो आप को इस चीज का पता होगा।

इतनी गाड़ियां होने के बावजूद दोस्तों आज अमित भाई ने एक बहुत ही महंगी गाड़ी खरीदी है जिसका नाम है Porsche Boxster 718 और इस गाड़ी की कीमत जान करके आपके होश उड़ जाएंगे।

इस गाड़ी की कीमत तकरीबन ऑन रोड 10000000 ( 1करोड़ )रुपए है। और यह एक 2 सीटर गाड़ी है। इस गाड़ी के साथ अमित भाई की कुछ तस्वीरें आप यहां पर देख सकते हैं।

Crazy xyz (amit sharma) Car colection
Crazy xyz (amit sharma) Car colection

हुआ कुछ यूं कि अमित भाई ने इससे पिछले वीडियो में बताया था कि अगर आप हमारे इस वीडियो पर इतने लाइक कर देते हैं या फिर अगर आप बोलते हैं एक स्पोर्ट गाड़ी लेने का तो हम स्पोर्ट कार ले लेंगे,

तो लोगों ने काफी ज्यादा कमेंट किया था स्पोर्ट कार लेने के लिए और उन्होंने अगले ही वीडियो में यह गाड़ी खरीद ली और मजे की बात तो यह है कि यह गाड़ी इन्होंने कोइन देकर खरीदी है यानी कि सिक्कों से यह गाड़ी खरीदी है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस प्रकार से अमित भाई ने अपनी लाइफ में कितना कुछ अचीवमेंट किया है। आप सोच सकते हैं उनकी मेहनत और लगन आज इन्हें यहां तक ले आई है। आप अमित भाई के बारे में क्या कहना चाहते हैं क्या आपकी राय है। नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आर्टिकल कोई यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

यह भी पढ़ें – भारत के टॉप 10 यूट्यूबर

FAQs

Q. 1 अमित शर्मा प्रॉपर कहां के रहने वाले हैं ?

Ans. अमित शर्मा प्रॉपर राजस्थान के अलवर जिले में एक छोटे से गांव में रहते हैं

Q. 2 अमित शर्मा यूट्यूब से कितने रुपए कमा लेते हैं ?

Ans. यह है यूट्यूब से लगभग ₹5000000 हर महीने कमाते हैं

Q. 3 यूट्यूब के अलावा इनकी और इनकम सोर्स क्या है

Ans. यूट्यूब के अलावा यह फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाते हैं

Leave a comment