एल्विस यादव के बारे में Elvish Yadav Biographi In Hindi

Elvish Yadav Biographi In Hindi – दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूबर के बारे में बताएंगे जो हाल ही में बिग बॉस विनर भी चुना गया है। यह यूट्यूबर आज भारत का सबसे फेमस यूट्यूबर बन चुका है

बिग बॉस विनर रहने के साथ-साथ यह अपने वीडियो से भी लोगों के बीच धमाल मचा रहा है। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं एल्विस यादव Elvish yadav के बारे में जो सोशल मीडिया पर इन दोनों सबसे ज्यादा फेम में चल रहा है।

एलविश यादव कौन है Who is elvish yadav

एलविश यादव एक यूट्यूबर है और इस वक्त वह बिग बॉस विनर भी बन चुका है। एल्विस यादव का जन्म 19 सितंबर 1997 को गुड़गांव हरियाणा में हुआ था इस वक्त उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। और एल्विस यादव की अभी तक शादी नहीं हुई है।

उनके पिताजी का नाम राम अवतार यादव तथा माता जी का नाम सुषमा यादव है। इनकी बहन का नाम कोमल यादव है। यह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं और लोगों को काफी ज्यादा इनके वीडियो पसंद आते हैं।

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल गुड़गांव से की थी उसके बाद इन्होंने हंसराज कॉलेज दिल्ली से पढ़ाई पूरी की एलविश यादव पढ़ाई में काफी होशियार थे और इन्होंने 12th क्लास में 94% अंक प्राप्त किए थे और यह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे।

एल्विस यादव का कैरियर Elvish yadav carier

एलविश यादव ने अपने कॉलेज के दिनों से ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया था यह आशीष चंचलानी के वीडियो देखते थे और उन से प्रेरित होकर उन्हीं के जैसे वीडियो बनाते थे और यह हर्ष बेनीवाल और अमित भड़ाना के वीडियो को भी पसंद करते थे और उनको भी कॉपी किया करते थे।

इन्होंने 2016 में “द सोशल फैक्ट्री” नाम से एक चैनल शुरू किया था उस पर यह मनोरंजन से रिलेटेड चुटकुले कहानियों के वीडियो अपलोड किया करते थे लेकिन वहां पर इनको कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।

Elvish yadav biographi in hindi
Elvish yadav biographi in hindi

इसके बाद इन्होंने अपने देसी अंदाज में कॉमेडी और वाइंस जैसे वीडियो बनाने शुरू किए जो लोगों को धीरे-धीरे पसंद आने लगे और इन्होंने अपने मुख्य चैनल की शुरुआत 29 अप्रैल 2016 को कि जिस पर अभी यह काम करते हैं

इस चैनल का नाम है एलविश यादव यहां पर यह कॉमेडी और वाइंस वीडियो अपलोड करते हैं जो कि 1 महीने में या 20 दिन 15 दिन में इनका वीडियो अपलोड होता है और मिलियंस में लोग इनको पसंद करते हैं।

Elvish yadav in big boss

इन दोनों एल्विस यादव काफी ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि एलविश यादव बिग बॉस के विनर बन चुके हैं यह पहली बार हुआ है जब कोई यूट्यूबर बिग बॉस का विनर बना है

बीच में एक कंट्रोवर्सी भी इंग्लिश यादव के साथ हुई थी जहां इन्होंने सलमान खान के बारे में कुछ बोल दिया था और सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी गिर चुकी थी तो ऐसे में लोगों का कहना है कि यह होता है यूट्यूब का पावर एक यूट्यूबर के कहने पर एक बॉलीवुड स्टार की फैन फॉलोइंग किस प्रकार से गिर जाती है। और इस प्रकार से एल्विस यादव को लोग और ज्यादा जानने लगे और यह और भी ज्यादा फेमस हो गए।

यह भी पढ़ें Crazy xyz बायोग्राफी इन हिंदी

एल्विस यादव के वीडियो Elvish yadav videos

एलविश यादव अपनी टीम के साथ अपनी देसी अंदाज में कॉमेडी वीडियो बनाते हैं जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं यह अपनी देसी भाषा हरियाणवी में ही वीडियो बनाते हैं और इनके टीम मेंबर भी काफी अच्छे लोग हैं जो इनके साथ काफी अच्छी कॉन्ट्रोवर्सी करते हैं और एक अच्छी कॉमेडी वीडियो बनाते हैं

एल्विस यादव की टीम Elvish yadav team

  • एल्विस यादव
  • लव कटारिया
  • कीर्ति मेहरा
  • अर्चित कौशिक
  • लक्ष्य कौशिक
  • अनूप चहाली
  • समीर मूंगा
  • हर्षिता गोयल
  • बलराम सिरोही
  • गोल्डी परी राजपूत यह है इनका टीम मेंबर जो इनके साथ वीडियो में नजर आते हैं

एल्विस यादव नेटवर्थ Elvish yadav networth

बात करें एलविश यादव की कमाई के बारे में तो इन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना किया है। इनका परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार था। उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन आज उनके पास करोड़ों रुपए है

Elvish yadav biographi in hindi
Elvish yadav biographi in hindi

इनकी networth 1.5 मिलियन डॉलर है और यह youtube से हर महीने लगभग 30 से 40 लख रुपए कमाते हैं। बात करें उनकी फैन फॉलोइंग की तो वह आप बिग बॉस से अंदाजा लगा सकते हैं एक बार कहने पर इन्होंने सलमान खान की रेटिंग गिरा दी थी तो इनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

लोग इनको काफी ज्यादा प्यार करते हैं और यू-ट्यूब पर भी इनके वीडियो पर वह अपना प्यार दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें सौरव जोशी बायोग्राफी इन हिंदी

एलविश यादव की गर्लफ्रेंड Elvish yadav girl friend

सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो और गूगल पर बहुत से आर्टिकल पोस्ट किए गए हैं जहां पर जिक्र किया गया है कि एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कृति मेहरा है लेकिन इस बारे में एल्विस यादव ने कभी नही बताया, एलविस ने बताया कि वह एक अच्छे दोस्त हैं और साथ में काम करते हैं।

तो दोस्तों आप एक किस तो समझ गए होंगे कि यूट्यूब कितना पावरफुल होता है किस प्रकार से यह लोगों को जमीन से आसमान तक पहुंचा देता है ऐसे बहुत से यूट्यूबर है जिन्होंने अपना जीवन गरीबी से शुरू किया और यूट्यूब की मदद से आज वह करोड़ों रुपए कमा रहे हैं

ऐसे उदाहरण और भी मैंने आपको बताए हैं जिसमें सौरव जोशी, मिस्टर इंडियन हैकर, crazy xyz जैसे यूट्यूबर शामिल है जिन्होंने गरीबी से शुरुआत की और आज यह भारत के नंबर वन यूट्यूबर बन चुके हैं।

दोस्तों आप एल्विस यादव को कब से जानते हैं क्या आप इंग्लिश यादव को बिग बॉस से पहले जानते थे या फिर बिग बॉस में आने के बाद आप एलविश यादव को जानने लगे हैं। हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताना। आर्टिकल को यहां तक पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद 

यह भी पढ़ें – मिस्टर इंडियन हैकर बायोग्राफी इन हिंदी

FAQs

Q. 1 एल्विस यादव कौन है

Ans. एल्विस यादव हरियाणा के रहने वाले एक फेमस यूट्यूबर है

Q. 2 एल्विस यादव की एज कितनी है

Ans. एल्विस यादव की एज 25 वर्ष है

Q. 3 एल्विस यादव की चैनल पर सब्सक्राइबर कितने हैं

Ans. एल्विस यादव के चैनल पर इस वक्त करीबन 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है

Leave a comment