गांव में रहकर भी कर सकते हैं यह बिजनेस – khad beej dukan

khad beej dukan – दोस्तों आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार business plan लेकर के आए हैं जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस बिजनेस से लोग लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं। बस जरूरी है तो इसमें नॉलेज और डिग्री की, अगर आप इस चीज में ग्रेजुएट हैं यानी कि इसका अगर आपने कोर्स कर रखा है तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपने इसकी पढ़ाई नहीं की है अगर आपके पास इसकी डिग्री नहीं है तो भी हम आपको यहां पर तरीका बताएंगे जिस तरीके से आप यह काम करके पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल को और आपको बताते हैं कि हम किस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं और किस प्रकार से आप यह शुरू कर सकते हैं।

khad beej dukan

हम यहां पर खाद बीज की दुकान के बारे में बात कर रहे हैं। यह बिजनेस आप गांव में रहकर भी आराम से कर सकते हैं। अगर आपके गांव में लोग काफी ज्यादा रहते हैं तो आप इस बिजनेस को वहां पर भी शुरू कर सकते हैं।

क्योंकि देखा जाए तो ज्यादातर खेती करने वाले लोग गांव में ही रहते हैं और हर एक किसान को कीटनाशक और बीज की जरूरत खेती के लिए पड़ती है। तो आप उनकी सुविधा के लिए गांव में दुकान डाल सकते हैं और उनको इस चीज का बेनिफिट दे सकते हैं और आप कमाई भी कर सकते हैं।

khad beej dukan
khad beej dukan

किसान चाहे कोई सी भी खेती करें उसको दवाई और बीज की जरूरत पड़ती ही है और अगर आप उनको उनके खेत के पास ही यह सुविधा दे देते हैं तो वह कहीं दूर क्यों जाएंगे।

इसलिए आप अपने गांव में या फिर ऐसी जगह यह दुकान लगा सकते हैं जहां पहले से कोई khad beej dukan नहीं हो। इससे आपको बेनिफिट यह होगा कि लोग दूर जाने की बजाए आपसे माल लेना पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ेंऐड देखकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

खाद बीज का व्यवसाय कैसे शुरू करें

अब बात आती है कि खाद बीज की दुकान की शुरुआत हम कैसे करें तो इसके लिए आपको एग्रीकल्चर का कोर्स करना पड़ेगा। अगर आपने एग्रीकल्चर का कोर्स कर रखा है तो आप इस दुकान को लगा सकते हैं।

क्योंकि इसमें agriculture का लाइसेंस होना जरूरी है। अन्यथा यह भारत सरकार के लिए इल्लीगल काम होगा। इससे आप मुसीबत में फंस सकते हैं और आप बिना corse किए इसके बारे में नॉलेज भी नहीं ले सकते, और बिना नॉलेज के आप दवाइयां नहीं बेच पाएंगे।

तो सर्वप्रथम आपको इसका कोर्स करना पड़ेगा। उसके बाद आपको एक लाइसेंस मिल जाएगा फिर आप यह दुकान डाल सकते हैं।

अब मैं आपको एक तरीका बताने वाला हूं कि अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है और आपने agriculture का कोर्स नहीं किया है फिर भी अगर आप यह व्यवसाय करना चाहते हैं तो कैसे करें।

उसके लिए आप अपने बिजनेस में एक ऐसा पार्टनर रख लें जिसके पास यह डिग्री हो जिसने एग्रीकल्चर का कोर्स कर रखा हो आप उसके साथ रहकर यह काम आसानी से कर सकते हैं और आपको धीरे-धीरे फील्ड का नॉलेज भी हो जाएगा। यानी कि आप पार्टनरशिप में खाद बीज दुकान का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

खाद बीज का बिजनेस कहां करें

आपको खाद बीज का बिजनेस वहाँ करना चाहिए जहां पर ज्यादा किसान रहते हो। जाओ खेती बाड़ी का काम ज्यादा होता हो। यानी कि आप गांव में भी इस बिजनेस को आराम से कर सकते हैं या फिर आप ऐसे शहर में कर सकते हैं जहां पर गांव के लोग ज्यादा आते हो।

अगर आप गांव में ही इस प्रकार का बिजनेस शुरू कर देते हैं तो गांव वाले लोगों को यह सुविधा मिल जाती है कि उनको बार-बार दवाइयों के लिए कीटनाशक या बीज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उनको हर आइटम आप गांव में ही उपलब्ध करा देंगे। और आपका भी बिजनेस चल जाएगा।

यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

खाद बीज की दुकान में कितनी लागत आती है

अब अगर बात करें कि इस व्यवसाय को शुरू करने में हमें कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे। तो खाद बीज का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको थोड़ी मोटी रकम इन्वेस्ट करनी पड़ेगी। क्योंकि आप शुरुआत तो कम रूपयो से कर सकते हैं

लेकिन खाद बीज की दुकान में अक्सर देखा जाता है कि उधार में माल ज्यादा जाता है। किसान माल लेकर जाते हैं और जब उनकी फसल की कटाई होती है और मंडी में जब उनकी फसल बिकती है उसके बाद में पैसा देते हैं। तो इसके लिए आपको उधार माल भी देना पड़ता है इसके लिए आपको Tern over घुमाने के लिए अच्छा खासा इन्वेस्ट यहां पर करना पड़ेगा।

खाद बीज की दुकान में कितना मुनाफा होता है

अब अगर बात करें मुनाफे की तो खाद बीज के व्यवसाय में मुनाफा काफी अच्छा होता है। क्योंकि यह भी एक मेडिकल लाइन का बिजनेस है और इस बिजनेस में प्रॉफिट काफी ज्यादा होता है।

हम जब मेडिकल से दवाई लेते हैं तो वे लोग जितनी MRP होती है उतना ही पैसा लेते हैं जबकि वह दवाई उनको बहुत कम रेट में कंपनी से मिलती है। सेम ऐसा ही आपको खाद बीज के बिजनेस में होगा, दवाइयां आपको बहुत कम रेट में मिलेगी और आप अच्छी खासी रेट में इनको किसानों को बेच सकते हैं और यहां पर आप MRP से कम रेट में भी उनको देंगे तो भी आपको अच्छा पैसा मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

इन बातों का रखें ध्यान

खाद बीज के व्यवसाय में आपको काफी ध्यान रखने की भी जरूरत होगी। क्योंकि अगर आपने सही तरीके से किसी को कीटनाशक दवाई नहीं दी तो उनकी फसल को फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है और उसका हर्जाना आपको भुगतना पड़ सकता है।

तो आपको अच्छा खासा नॉलेज होना चाहिए इस बिजनेस के बारे में, तभी आप इस बिजनेस को शुरू करें। अन्यथा आप बिना नॉलेज के इस बिजनेस में हाथ डालोगे तो आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

और दूसरी बात आप उधारी सोच समझ कर दें। क्योंकि आज के समय में उधार दिए हुए माल का पैसा लेना काफी बड़ी चुनौती होती है। इसलिए आप अपने रिस्क पर अपने हिसाब से लोगों को उधार दे। और उनसे वापस पैसा कलेक्ट करने का भी सिस्टम रखें। और उधार तो आपको खाद बीज की दुकान में देना ही पड़ेगा। क्योंकि यह एक ऐसा व्यवसाय है जो बिना उधारी के आप चला ही नहीं पाओगे।

तो दोस्तों यह था आज का आर्टिकल जिसमें हमने बात की कि हम खाद बीज का व्यवसाय किस प्रकार से शुरू कर सकते हैं। यह काफी अच्छा व्यवसाय है जो हमेशा चलता रहता है। और काफी अच्छा मुनाफा भी हमें देता है।

उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया है। आर्टिकल पसंद आया है तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें। हमारे आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

यह भी पढ़ें – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

FAQs

Q. 1 क्या बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के यह काम नहीं कर सकते ?

Ans – जी नहीं बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के यह काम आप नहीं कर सकते यह गैरकानूनी होता है

Q. 2 कीटनाशक और बीज में से ज्यादा मुनाफा किसमें होता है ?

Ans – बीज के मुकाबले कीटनाशक में ज्यादा मुनाफा मिलता है

2 thoughts on “गांव में रहकर भी कर सकते हैं यह बिजनेस – khad beej dukan”

Leave a comment