दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम टेक्निकल गुरुजी के बारे में Technical Guruji Income के बारे में जानेंगे, जिन्हें अक्सर आप यूट्यूब पर देखते होंगे। लेकिन उनकी रियल लाइफ, उनकी इनकम के बारे में जान कर आप चौक जायेंगे। वह यूट्यूब से इतना रुपया कमाता है जितना एक आम इंसान सोच भी नहीं सकता।
हम आने वाले आर्टिकल में इनके कार कलेक्शन के बारे में भी जिक्र करेंगे, क्योंकि इनके पास इतनी महंगी महंगी और इतनी गाड़ियां है कि आप जान करके दंग रह जाएंगे. लेकिन आज हम यहां पर सिर्फ इनकी इनकम के बारे में बात करेंगे जो कि काफी कमाल की है
अगर टेक्नोलॉजी की बात हो या फिर आप यूट्यूब पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कुछ भी सर्च करते हो तो सबसे पहले रिजल्ट आपको टेक्निकल गुरुजी का ही देखने को मिलेगा. तो इस बात से आप इनकी पॉपुलरटी का अंदाजा लगा सकते हैं
तो चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को और आपको बताते हैं कि टेक्निकल गुरुजी की इनकम क्या है और उनके बारे में जानने की कोशिश करेंगे कुछ मजेदार फेक्टस के बारे में
कौन है Technical Guruji
वैसे अगर बात करें तो Technical Guruji अब एक ब्रांड बन चुका है। जिन्हें आज सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी लोग जानते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इनको अपने एडवर्टाइजमेंट के लिए हायर करती है।
मार्केट में जब भी कोई भी नया फोन लॉन्च होता है तो सबसे पहले उसका रिव्यू हमें Technical Guruji चैनल पर ही देखने को मिलता है। चाहे आईफोन हो, सैमसंग हो, विवो हो या रियलमी सबसे पहले यही उसे फोन को अनबॉक्सिंग करते हैं और उसके फीचर्स के बारे में लोगों को बताते हैं। इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर एक चीज के बारे में अपने चैनल पर बताते रहते हैं।
यह भी पढ़ें भारत के टॉप 10 युटयुबर्स
Technical Guruji का जन्म कब हुआ
जिन्हें हम टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानते हैं उनका सही नाम गौरव चौधरी है और वह राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं उनका जन्म 7 मई 1991 को अजमेर में ही हुआ था और अभी वह फिलहाल दुबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं
टेक्निकल गुरुजी यानी कि गौरव चौधरी राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं तो यह कैसे भूल सकते हैं राजस्थान के परिवेश को, आप यहां पर एक तस्वीर देख सकते हैं जहां पर यह राजस्थानी परिवेश में नजर आ रहे हैं और बिल्कुल राजस्थानी की तरह ही यह लग रहे हैं यह तस्वीर इनकी काफी शानदार है जो कि इन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी
इनको शुरू से ही कंप्यूटर और गैजेट्स में बहुत इंटरेस्ट था और वह टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजों के बारे में काफी पढ़ते तथा उनके साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते थे। पढ़ाई में भी गौरव चौधरी काफी ज्यादा होशियार थे और उनको साइंस में काफी रूचि थी।
यह भी पढ़ें crazy xyz बायोग्राफी
Technical Guruji का परिवार
गौरव चौधरी के परिवार में उनके मम्मी-पापा एक भाई और दो बहने हैं जब गौरव चौधरी 11th क्लास में थे तब उनके पापा का एक्सीडेंट हो गया और काफी समय तक वह कोमा में रहे उसके बाद उनकी डेथ हो गई थी
गौरव चौधरी के भाई दुबई में बिजनेस करते हैं कई बार उन्होंने अपने वीडियो में भी अपनी मम्मा और अपने भाई को दिखाया है गौरव चौधरी ने 10th तक पढ़ाई अजमेर में ही की है। उसके बाद वह काम के सिलसिले में बीकानेर शिफ्ट हो गए जहां पर उन्होंने 11th की पढ़ाई की और कंप्यूटर साइंस में cc+ का कोर्स भी किया है। और उसके बाद 2012 में वह अपने फैमिली सहित दुबई शिफ्ट हो गए।
तस्वीर में आप देख सकते हैं यह अपनी मां, भाई, भाभी और भतीजे के साथ में नजर आ रहे हैं यह अपने भाई और अपने मां से बहुत प्रेम करते हैं कई बार इन्होंने इसके बारे में जिक्र किया है और कई तस्वीरें भी आपने मां के साथ और अपने भाई के साथ शेयर करते हैं अपने भतीजे के साथ भी कई बार तस्वीरें शेयर करते हैं
टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल
गौरव चौधरी को 2015 में बिजनेस के साथ-साथ कुछ वीडियो बनाने का आईडिया दिमाग में आया तब यूट्यूब पर इतने क्रिएटर भी नहीं थे तब यह अपनी रूचि के हिसाब से टेक्नोलॉजी के वीडियो बनाना ही सोचा और इन्होंने यह चैनल शुरू कर दिया, गौरव चौधरी ने अपना पहला यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरुजी 19 अक्टूबर 2015 को शुरू किया था और आज इस चैनल पर 22 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
इसके अलावा इनके दो और यूट्यूब चैनल है जिसमें एक का नाम है गौरव चौधरी जहां पर यह व्लॉगिंग टाइप की वीडियो बनाते हैं और दूसरा चैनल है इनका टीजी शॉट्स जहां पर शार्ट वीडियो अपलोड करते हैं। टेक्नोलॉजी रिलेटेड यूट्यूब चैनल होने के कारण इनकी इनकम यूट्यूब चैनल से काफी अच्छी होती है। जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
गुरुजी के बोलने का तरीका और समझाने का तरीका काफी कमाल का है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है और यह हमेशा मुस्कुराते हुए ही वीडियो बनाते हैं
यह भी पढ़ें सौरव जोशी बायोग्राफी इन हिंदी
टेक्निकल गुरुजी अपने इस डायलॉग की वजह से भी काफी फेमस है जो यह वीडियो शुरू करते वक्त बोलते हैं “चलिए शुरू करते हैं”
Technical Guruji income
अब दोस्तों अगर हम बात करें टेक्निकल गुरुजी की इनकम के बारे में तो टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब से इस वक्त इंडिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले युटयुबरों में से एक हैं।
अगर उनकी Networth के बात करें तो लगभग 2000 करोड रुपए उनके नेटवर्थ हो चुकी है। और मंथली इनकम की बात करें तो उनकी सिर्फ यूट्यूब से महीने की 70 लाख से 80 लाख रुपए की कमाई होती है। यह आज एक इतने बड़े ब्रांड बन चुके हैं कि कोई स्पॉन्सरशिप भी यह 10 लाख रूपय से कम की नहीं लेते हैं।
एक बात शायद बहुत ही कम लोगों को पता है कि गौरव चौधरी यूट्यूब के साथ-साथ एक जॉब भी करते हैं यह दुबई में सिक्योरिटी गार्ड ऑफिसर है। सिक्योरिटी गार्ड कंपनी के अंदर एक अच्छी पोस्ट पर आज यह वर्क करते हैं।
जब भी कोई नया मोबाइल लांच होता है चाहे वह किसी भी कंपनी का हो सबसे पहले टेक्निकल गुरुजी को उसका रिव्यू करने के लिए दिया जाता है वह भी बिल्कुल फ्री।
आपने देखा होगा कि एप्पल आईफोन जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियों के जब कोई मीटिंग होती है जब नए फोन लांच की मीटिंग होती है तब टेक्निकल गुरुजी को वहां पर बुलाया जाता है तो आप इससे पता लगा सकते हैं कि वह कितने बड़े यूट्यूबर हैं और किस कदर लोग उनको चाहते हैं।
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई है यह जानकारी कैसी लगी। टेक्निकल गुरुजी के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं नीचे कमेंट बॉक्स खुला है आप वहां पर कमेंट करके अपना जवाब जरूर दें। हमारे आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
यह भी पढ़ें मिस्टर इंडियन हैकर बायोग्राफी
Ans. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया का टेक कैटेगरी में टेक्निकल गुरुजी चैनल सबसे बड़ा है
Ans. नहीं
Ans. गौरव चौधरी की एज इस वक्त करीबन 32 वर्ष है