women’s favorite man – दोस्तों हर किसी की पसंद अलग-अलग होती है कोई किसी चीज को पसंद करता है और कोई कैसी, लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि महिलाएं किस प्रकार के पुरुषों को पसंद करती है। क्योंकि महिलाओं को समझ पाना हर किसी के बस के बात नहीं होती है। उनकी पसंद ना पसंद काफी हटकर होती है।
पुरुष उनके सामने कई प्रकार के स्टाइल करते हैं कई प्रकार के फैशन करते हैं ताकि महिलाएं उनसे इंप्रेस हो सके। लेकिन महिलाओं को इंप्रेस करना इतना आसान नहीं होता। आज हम आपके यहां पर कुछ ऐसे राज बताएंगे जो अगर पुरुषों में होते हैं तो उनकी और महिलाएं ज्यादा अट्रैक्टिव होती है।
सेंसिटिव पुरुष
सेंसिटिव मर्द महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। जो पुरुष महिलाओं को कोई परेशानी न होने दे और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हो
जैसे की होटल में खाना खाने के बाद बिल पे करना, उनको बैठने के लिए कुर्सी ऑफर करना, या फिर गाड़ी में बैठते वक़्त कार का दरवाजा खोलने या फिर इस प्रकार की छोटी-छोटी बातों का महिलाओं के लिए ध्यान रखना महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है।
महिलाएं इसी प्रकार का जीवन साथी चाहती है जो उसे जिंदगी भर खुश रखे और उनका मान सम्मान रखें
इंटेलिजेंट पुरुष
महिलाएं बुद्धिमान और इंटेलिजेंट पुरुषों की ओर भी आकर्षित होती है जो हर फील्ड में होशियार हो बुद्धिमान हो उनका सेंस ऑफ झूमर कमाल का होना चाहिए।
वह किताब, पॉलिटिक्स, मूवी, जोक्स, करंट अफेयर या किसी भी फील्ड में काफी दिलचस्पी रखते हो और हर फील्ड में काफी नॉलेज भी रखते हो। ऐसे पुरुषों के साथ घंटे बैठकर भी कोई बोर नहीं होता हो इस प्रकार के पुरुषों से भी महिलाएं काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होती है।
रोमांटिक पुरुष
वैसे तो रोमांटिक होना हर एक कपल के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है लेकिन अगर बात करें महिला के पर्सनल स्वभाव के बारे में तो उन्हें रोमांटिक पुरुष काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं
ऐसे पुरुष जो अपने पत्नी को हमें संभोग फूल चॉकलेट या और भी कुछ चीज छोटे-छोटे अवसर पर गिफ्ट करते रहते हो और घूमने ले जाने का भी शौक रखता हो और वह अपने पार्टनर की काफी ज्यादा तारीफ भी करता रहता हो क्योंकि
आपने सुना होगा कि महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना बहुत ज्यादा पसंद होता है। इसलिए अपने रिलेशन में थोड़ा बहुत रोमांटिक रहना महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है।
आत्मविश्वास वाला पुरुष
वैसे तो आत्मविश्वास होना हर फील्ड में अच्छा ही होता है लेकिन एक महिला को आत्मविश्वासी पुरुष काफी ज्यादा अच्छा लगता है। जो किसी भी काम को आत्मविश्वास के साथ करता हो और उसे पूरा भी करने का बल रखता हो।
इस प्रकार के पुरुष महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। जो अपना निर्णय खुद लेते हो महिलाओं पर किसी चीज का बोझ नहीं लादते हो। और महिला का किसी पुरुष सहकरमी के साथ बैठने पर ईर्ष्या ने करता हो और उसे खुला रहने की आजादी देता हो इस प्रकार के पुरुष महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आते हैं।
बिंदास पुरूष
जो पुरुष एकदम बिंदास तरीके से जिंदगी जीता हो उसे प्रकार के पुरुषों पर भी महिलाएं काफी ज्यादा आकर्षित होती है बिंदास पुरुष वह होते हैं जिनकी जिंदगी में कोई प्रकार की रोक-टोक नहीं होती है
वह जहां चाहे चले जाते हैं जहां चाहे घूमने का मन बना लेते हैं। चाहे फिर फैशन स्टाइल और चाहे रहन सहन हो या फिर कहीं पर हुड़दंग मचाना हो या फिर कहीं पर भी डांस करना हो जोक्स मारना हो इस प्रकार के बिंदास पुरुष महिलाओं के लिए काफी ज्यादा काबिलियत वाले पुरूष माने जाते हैं। और ऐसे पुरूषो के प्रति महिलाएं आकर्षित जल्दी होती है।
खूबसूरत और डेसिंग पुरुष
वैसे तो खूबसूरती किसे पसंद नहीं आती हर कोई खूबसूरती चाहता है चाहे महिला हो चाहे पुरुष हो लेकिन महिलाओं को ऐसे पुरुष बहुत ज्यादा पसंद आते हैं जो दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और डेसिंग लगते हो।
आजकल कई लोग दाढ़ी और मुछें रखते है उनकी और भी महिलाएं बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव होती है। एक जमाना था जब क्लीन सेव का भी चलन काफी चलता था। लेकिन आजकल लोग दाढी और मूंछों में भी नजर आते हैं जिन्हें भी महिलाएं बहुत ज्यादा पसंद करती है।
लेकिन यह चीज हर किसी पर लागू नहीं होती है कुछ पुरुष बिना दाढ़ी मूंछ के भी अच्छे लगते हैं वहीं कुछ पुरुष दाढ़ी और मूंछों के साथ अच्छे लगते हैं यह आपकी पर्सनालिटी पर सूट करता है कि आप किस प्रकार के पर्सनालिटी में अच्छे लगते हैं।
vurcazkircazpatliycaz.BhzBROC1wajk